दमुआ मे मोहर्रम पर्व भरी बरसात में अकीदत से मनाया
दमुआ/छिंदवाड़ा (रफीक आलम) - सभी धर्मावलंबियों एक साथ सदभावना पूर्वक मोहर्रम के दसवें दिन मंगलवार को ताजियों का एमपीआई ग्राउंड में विभिन्न स्थानों से आकर इकठ्ठे स्टेज पर रखे गए।मन्नत के शेर ढोल ताशो के साथ नाचते हुए करबला मैदान एमपीआई पहुंच कर खूब नाचे, सवारियां भी पहुंची, अखाड़े वाले नौजवानों ने लाठी व नेजो के करतब दिखाए। नौजवानों ने हुशैनी लंगर व शर्बत का इंतेजाम किया। इन्हें देखने हर वर्ग व समाज के लोग बड़ी संख्या में उमड़े। सभी ने हुशैनी लंगर व शर्बत पीये। ताजियों की नक्काशी, अखाड़े व शेर का नाच देखें।
इस्लामी मान्यता अनुसार हज़रत मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हसन व इमाम हुसैन ने यजीद का समर्थन इसलिए नहीं किया कि दीने इस्लाम को नुक्सान पहुंचता। उन्होंने ने अपने खानदान को कुर्बान करना पसन्द था लेकिन अपने नाना पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद साहब के दीन को रत्ती बराबर भी नुकसान ना पहुंचने पाये। हज़रत इमाम हसन हुसैन प्यासे ही शहीद हो गए। उनकी शहादत को याद करने के लिए जामा मस्जिद में मौलाना की तकरीर व मिलाद रखी गई। मोहर्रम की 9 व 10 तारीख को आंसूरे के दो रोजो रखें गये कुरान व नमाज पढ़ने का एहतमाम किया गया। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ताजियों को लाइंस सेवा समिति के अध्यक्ष रवि साहू ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार से ताजियादारो को सम्मानित किया गया।शिव यादव,छोटू पाठक, विनोद निरापूरे ने अपने उध्दबोधन दमुआ की गंगा जमुनी तहजीब की हमेशा कामयाबी की कामना की है। इस आयोजन को सफल बनाने में निशार लाईन,शौकत लाईन एवं रंग मुस्लिम कमेटी के नौजवानों ने योगदान दिया। राजू सोलंकी,नीटू गांधी,नन्दू साहू निसारूद्दीन,सदर गुलाम मोहम्मद ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Tags
chhindwada