मनावर टीआई संजय रावत के स्थानंतरण पर बिदाई समारोह आयोजित
मनावर के नागरिको का आभारी रहुगा - टीआई संजय रावत
मनावर (पवन प्रजापत) - थाने के टीआई संजय रावत का स्थानतरण सरदारपूर होने पर आज 22 सिंतबर को बिदाई समारोह का आयोजन श्री कृष्णा गार्डन पर रखा गया। टीआई संजय रावत को गाड़ी पर बैठाकर नगर में जूलूस निकाला गया। अपने बिदाई समारोह पर टीआई संजय रावत ने आने से उसके आये बाहर जाने से उसके जाये बाहर गाना गाकर कार्यक्रम की शोभा बड़ाई, आपने कहा कि मनावर के सभी नागरिको का जो सहयोग रहा मैं आभारी रहेगा। कार्यक्रम में ऐडीजे अकबर शेख ने कहा कि मनावर में काईम के मामले में जितने भी अनुसंधान किये गये है उसमें टीआई संजय रावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। तहसीलदार सीएस धार्वे ने कहा कि टीआई संजय रावत के साथ हमें काम करने का अनुभव मिला, नायब तहसीलदार अनुराग जैन ने कहा कि आज का कार्यक्रम देखकर लग रहा है कि टीआई संजय रावत ने अपना महत्वपूर्ण योगदान जनता सेवा में दिया। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी से केके पांडे ने कहा कि मनावर टीआई संजय रावत ने मनावर में दबंगता से काम किया हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। पत्रकार कैलाश राठोर ने कहा कि टीआई संजय रावत ने राजा की तरह काम किया व मनावर को अपनी प्रजा समजकर काम किया । प्रेस क्लब संरक्षक अनिल जैन तथा अध्यक्ष अनिल तोमर ने बधाई दी। ऋतु शर्मा ने कहा कि रावत जी ने महिलाओं को पूर्ण सहयोग दिया । व्यापारी संघ की ओर अशोक जयसवाल ने कहा कि टीआई संजय रावत को बधाई दी गई । पत्रकार वाहीद मंसुरी, राजा पाठक ने अपने विचार रखे। जनपद अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह मुवेल, सिंघाना, उमरबन चौकी प्रभारी ने अपने विचार रखे। मनावर थाने की ओर से कमलकिशोर चौहान, ने माल पहनाकर स्वागत किया। भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष पन्नालाल गेहलोद, वरिष्ठ पत्रकार स्वनील शर्मा, इंकबाल मंसुरी, निलेश जैन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। संचालन शिक्षक फूलसिंग नर्गेश ने किया।
Tags
dhar-nimad
