मालवा में अतिवर्षा से फसलों की बर्बादी पर राजनीति शुरू
जबलपुर (संतोष जैन) - सिवनी मालवा में अतिवर्षा से फसलों की बर्बादी पर राजनीति शुरू हो गई है। अतिवर्षा ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है किसानों की हालत खराब हो रही है और अब तक मुआवजे को लेकर कोई हलचल नहीं है। इस मुद्दे पर भाजपा ने मैदान में उतरकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है।
भाजपा विधायक प्रेमशंकर वर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम रविशंकर राय को ज्ञापन सौंपा। किसानों की बर्बाद फसलों के साथ ही अन्य समस्या को लेकर विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मामलों में फेल है।
Tags
jabalpur