महिला सम्बंधी शिकायतों की सुनवाई एवं त्वरित कार्यवाही हेतु कार्यशाला का आयोजन
जबलपुर (संतोष जैन) - दिनांक 04.09.19 को महिला सम्बंधी शिकायतों की सुनवाई एवं त्वरित कार्यवाही हेतु कार्यशाला का आयोजन आर्शीवाद उत्सव मैरिज गार्डन आगा चैक मे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया।
कार्यशाला में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया, महिला बाल विकास विभाग, विधिक सहायता सेवा, महिला थाना, कोडरेड, महिला सेल, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमति प्रीति तिवारी एवं स्टाफ, परिवार परामर्श केन्द्र के परामर्शदात्री, स्वयंसेवी संस्थायें, मातृशक्ति संस्था, शान्ति समिति/नगर रक्षा समिति के सदस्य तथा मैकलसुता इंन्टीट्युट के विद्यार्थी सहित लगभग 500 महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने बताया कि ‘‘उर्जा हैल्प डैस्क ’’ मध्य प्रदेश पुलिस की एक महत्वांकाछी योजना है, तथा थानेां में संचालित एैसी ईकाई है जो पुलिस के सम्पर्क मंे आने वाली जरूरतमंद महिलाओं की मदद के लिये विशेष तरीके से उपयुक्त हो। उर्जा हैल्प डेस्क को थानों में संचालित करने का उद्देश्य पीडित महिला को संवेदनशीलता के साथ सुनवाई मिले, सुरक्षा का एहसास हो, जरूरत के अनुसार सहायता प्रदान की जा सके, तथा पीडित महिला को उनके अधिकारों एंव उन्हें पाने की प्रक्रियाओं से अवगत कराया जा सके तथा पीेडित महिला को उसकी उक्त परिस्थितियों से निकलने के लिये उचित परामर्श दिया जा सके, इसके लिये पुलिस की ईकाईयों के अलावा महिला बाल विकास विभाग, सुरक्षा अधिकारी, विधिक सहायता सेवायें, स्वयं सेवी संस्थायें , सहयोगी ईकाईयाॅ हैं, इसके साथ ही आपने बताया कि पीडित महिलाओं को अपराध से सुरक्षा देने के लिये कई कानूनी प्रावधान एवं संस्थायें बनायी गयी हैं, इसके बाद भी पीडित महिलाओं को पूरी तरह से सुरक्षा और रहत नहीं मिल पाती, क्योंकि इन सभी प्रक्रियाओं तक पहुंच पाना एक महिला के लिये अत्यंत कठिन कार्य होता है, इसके अतिरिक्त यदि पीडित महिला पुलिस से मदद लेती है तो उस पर परिवार एवं समाज दबाव डालता है, जिसकी वजह से सहायता प्राप्त करना और अधिक मुशकिल हो जाता है इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुये उर्जा हैल्प डैस्क के माध्यम से महिलाअेंा की समस्याओं तक पंहुंचने का यह प्रयास है, थानो में संचालित उर्जा हैल्प डेस्क में प्रथक से अधिकारी एवं कर्मचारी पदस्थ किये गये हैं, सभी को निर्देशित किया गया है कि महिला सम्बंधी शिकायतों पर संवेदनशीलता बरतते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये पीडित महिला को पूरी तरह से सुरक्षा एवं राहत प्रदान करें।
कार्याशाला में परिवार परामर्श केन्द की श्रीमति इन्दिरा तिवारी पाठक, परियोजना अधिकारी यादव कालोनी श्रीमति रीता हरदहा, मातृशक्ति की श्रीमति अंजली सोंधिया, मैकलसुता इंन्टीटयुट के डायरेक्टर जयदीप मिश्रा , नगर रक्षा समिति के प्रणीत उर्फ पप्पन मिश्रा, पुलिस सहयोगी सुजीत सोंधिया एवं उपस्थित अन्य संस्थाओं द्वारा अपने विचारों को रखा गया।
उल्लखेनीय है कि थाना लार्डगंज मे संचालित ऊर्जा हेल्प डेस्क की प्रभारी उप निरीक्षक वर्षा सलामे एवं सहायक उप निरीक्षक स्वर्णशीला, महिला आरक्षक शैैल कुमारी, सुमन के द्वारा रूची लेकर मेहनत से कार्य किया जा रहा है ।
Tags
jabalpur