कुंडा तालाब की सुंदरता निखरी | Kund talab ki sundarta nikhri

कुंडा तालाब की सुंदरता निखरी

कुंडा तालाब की सुंदरता निखरी

धमानोद (मुकेश सोडानी) -  एक तरफ विंध्याचल की पहाड़ियों पर बादल आसमान से उतरकर अठखेलिया  कर रहे थे तो दूसरी तरफ  पास तालाब से सुगंधित हवा बह कर वातावरण को खुशनुमा बना रही थी पर्यटक भी  वंहा पहुचकर इस खूबसूरती का आनंद ले रहे थे दृश्य है गणेश घाट धामनोद के बीच स्थित कुंडा तालाब का जहां इस वर्ष पिछले वर्षो की अपेक्षा कई गुना अधिक पानी भरा हुआ है वहां पर अब यह दृश्य मनोहारी रूप लेकर पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post