कुंडा तालाब की सुंदरता निखरी
धमानोद (मुकेश सोडानी) - एक तरफ विंध्याचल की पहाड़ियों पर बादल आसमान से उतरकर अठखेलिया कर रहे थे तो दूसरी तरफ पास तालाब से सुगंधित हवा बह कर वातावरण को खुशनुमा बना रही थी पर्यटक भी वंहा पहुचकर इस खूबसूरती का आनंद ले रहे थे दृश्य है गणेश घाट धामनोद के बीच स्थित कुंडा तालाब का जहां इस वर्ष पिछले वर्षो की अपेक्षा कई गुना अधिक पानी भरा हुआ है वहां पर अब यह दृश्य मनोहारी रूप लेकर पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है।
Tags
dhar-nimad