किसानों को नगद भुगतान करने पर व्यापारियों को राहत से हर्ष की लहर | Kisano ko nagad bhugtan krne pr vyapariyo ko rahat se harsh ki lahar

किसानों को नगद भुगतान करने पर व्यापारियों को राहत से हर्ष की लहर

किसानों को नगद भुगतान करने पर व्यापारियों को राहत से हर्ष की लहर

देपालपुर (दीपक सेन) - वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने  घोषणा  करते हुए  किसानों को उनकी उपज का तत्काल भुगतान करने के लिए  एपीएमसी के माध्यम से  एक करोड़ रुपये नगद भुगतान पर 2% टीडीएस  नहीं लगाने का निर्णय लिया गया । पिछले कई माह से किसानों को अपनी फसल का नगद भुगतान करने पर निर्धारित सीमा से अधिक पर करने पर 2% टीडीएस कट रहा था इससे व्यापारी वर्ग पर अतिरिक्त भार पड़ रहा था कानफीडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स का एक प्रतिनिधिमंडल प्रवीण खंडेलवाल रमेश गुप्ता भूपेंद्र जैन के नेतृत्व में गत दिनों मुख्यमंत्री से भोपाल में मिला  जिसमें इस बात पर  सहमति  बनी की केंद्रीय वित्त मंत्री को व्यापारियों की समस्याओं को अवगत कराया जाए सेंट्रल इंडिया प्रभारी रमेश गुप्ता ने बताया कि उक्त पहल के बाद हाल ही में केंद्रीय मंत्री ने किसानों के हित को देखते हुए व्यापारी द्वारा किसान से खरीदी के तत्काल भुगतान पर एक करोड़ के नगद राशि पर कोई टीडीएस नहीं काटे जाने को स्वीकृति प्रदान की इस कदम से किसान वर्ग के हाथ में नगद रुपया आने में कोई समस्या नहीं रहेगी देपालपुर नगर में इस दौरान व्यापारियों द्वारा आतिशबाजी अभी की गई। सरकार के इस निर्णय पर कॉन्फिडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स सेंट्रल इंडिया प्रभारी रमेश गुप्ता जिला अध्यक्ष विशाल राठी जिला महामंत्री मनोज अग्रवाल द्वारा वित्त मंत्री की पहल का स्वागत किया गया है। सेंट्रल इंडिया प्रभारी रमेश गुप्ता द्वारा बताए गए की इस पहल से क्रय विक्रय का लेनदेन नगद में होगा जिस कारण आर्थिक मंदी से उबरने में भी यह मददगार कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post