खरगोन के परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर नगदी व रुपए लूटे | Khargon ke parivar ke logo ke sath marpit

खरगोन के परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर नगदी व रुपए लूटे

खरगोन के परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर नगदी व रुपए लूटे

त्योहारों पर पुलिस व्यवस्था में रहती है इसी का उठाया फायदा

धामनोद (मुकेश सोडानी) - थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने लगातार सर्चिंग कर पूर्व में हो रही हाईवे पर रापी  गाड़कर लूट की घटनाओं पर अंकुश तो लगा दिया था लेकिन बदमाश तो आखिर बदमाश ठहरे उन्होंने गुरुवार शाम आखिरकार मौका देखकर चौका मार ही दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि में खरगोन के एक ही परिवार के लोग कार से इंदौर जा रहे थे रास्ते में कार का पहिया पंचर होने से टायर बदलते वक्त बदमाशों ने मारपीट कर 1,92000 नगद लूट लिए प्राप्त जानकारी के अनुसार अतुल पिता घनश्याम राठौर निवासी झिरनिया जिला खरगोन, निखिल पिता द्वारकादास महाजन 28 वर्ष, मनोज पिता सुरेश चंद महाजन 19 वर्ष, अंकित पिता प्रकाश चंद महाजन 28 वर्ष, कार चालक माधव पिता आसाराम मालवीय 34 वर्ष, दीपक उर्फ मल्लू पिता लक्ष्मण राठौर 35 वर्ष रामनगर खंडवा अपनी कार से खरगोन से इंदौर जा रहे थे एबी रोड कुंदा  फाटे पर कार का पहिया पंचर होने से जैसे ही टायर बदलने के लिए कार रोकी तो चार बदमाशों ने मारपीट कर लाठी पत्थरों से मारपीट कर पांच सोने की चेन, एक अंगूठी चांदी की, एक लैपटॉप, टाइटन कंपनी की घड़ी, एटीएम कार्ड, नगद 1 लाख 92 हज़ार लूट ले गए मारपीट में मनोज व अंकित, माधव को चोट आई देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की सर्चिंग अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली गौरतलब है कि गणेश उत्सव के चलते थाना प्रभारी दिलीप चौधरी की ड्यूटी धार में थी तथा अन्य पुलिसकर्मी भी नर्मदा तट पर विसर्जन करने आए लोगों की देखरेख में लगे थे संभवत बदमाशों ने इसी बात का फायदा उठाया तथा  रापी गाड़कर वाहन चालकों से लूट कर  ली।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News