हाई टेंशन लाइन हटने से रहवासियों में हर्ष
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - विगत कई वर्षों से हाई टेंशन लाइन घरों के ऊपर रहने से ,कई लोग चपेट में आनेसे कई दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है।वार्ड 7 के पार्षद विपुल पटेल का रहवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पटाखे फोड़े, मिठाईयां बांटी, पीथमपुर मैं बरसों पुरानी हाई टेंशन लाइन कॉलोनियों में होते हुए निकली थी। पार्षद विपुल पटेल ने नगर पालिका मैं आवेदन देकर इस लाइन को हटाने के लिए आवेदन दिया था। नगरपालिका ने प्रस्ताव पास कर टेंडर के माध्यम से नई लाइन डलवा कर पुरानी मकानों के ऊपर जा रही हाईटेंशन लाइन को आज हटा दी है। इस लाइन से कई दुर्घटनाएं हो चुकी थी ।रहवासियों में हमेशा भय बना रहता था।
पार्षद के प्रयास से आज लाइन हट जाने से रहवासियों ने मनमानी कॉलोनी मैं आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी कर पार्षद का स्वागत किया। मनमानी कॉलोनी जय नगर कॉलोनी प्रीति नगर कॉलोनी के रहवासियों में हर्ष है। महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी एवं कांग्रेसी नेता नितिन पटेल ने बतलाया की हाईटेंशन लाइन से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसमें कई की मौत भी हो चुकी है। पटेल के सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी।
Tags
dhar-nimad