ग्रामीणों ने खुद ही किया रोड बनाने का कार्य | Gramino ne khud hi kiyaroad banane ka kary

ग्रामीणों ने खुद ही किया रोड बनाने का कार्य

ग्रामीणों ने खुद ही किया रोड बनाने का कार्य

कुंदनपुर (जितेंद्र कुमार पंचाल) - लंबेला ग्राम पंचायत में कुंदनपुर पिटोल से लगा हुआ कच्चा रोड  जो वर्तमान लंबेला सरपंच के घर को जोड़ता हुआ मकना फलिया से होता हुआ रेता से खंगेला जा रहे प्रधानमंत्री रोड को जोड़ता है व दाहोद गुजरात बार्डर के में हाईवे को जोड़ता है 

इस कच्चे रोड की हालत यह है कि वहां रहने वाले मकना फलिये के लोग बरसात मे पैदल भी नहीं चल पाते एवं बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण दोपहिया वाहन भी निकालने में दिक्कत आती है  चूंकि कई वर्षों से मकना फलिये के लोगों ने इस रोड को बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से एवं प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई जिसको देखते हुए वहां फलिये में रहने वाले ग्रामीणों ने चंदा कर कच्चे रोड़ पर मोरम डलवाने का निर्णय लेकर काम चालू करा । 

ग्रामीणों ने खुद ही किया रोड बनाने का कार्य

चूंकि मकना फलिये के ग्रामीण इलाकों के लोगों को बाजार में आने जाने व  बीमार एवं गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने ले ये जाने के लिए इस कच्चे रोड का उपयोग करना पड़ता है इसलिए काफी दिक्कतों का सामना करना हो रहा इसके चलते शासन का लाभ न मिलते देख गांवों वाले खुद उठे रोड़ बनाने ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News