ग्रामीण क्षेत्रो में भी धूमधाम से मनाया जाएगा गरबा महोत्सव
माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का निःशुल्क वितरण किया गया
नालछा (निखिल ग्वाल) - नगर नालछा में जनपद पंचायत नालछा अध्यक्ष लालजी डावर द्वारा अपने स्वर्गीय पिता श्री अमरसिंह डॉवर की समृति में नालछा जनपद क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो की नव दुर्गा उत्सव समितियों को माँ दुर्गा की 51 प्रतिमाओ का निःशुल्क वितरण किया गया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या भाजपा के वरिष्ठ व युवा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे वही जनपद सदस्य एवं निर्माण समिती अध्यक्ष मेहताब कटारे के द्वारा विगत 10 वर्षो की तरह इस वर्ष भी माँ दुर्गा की 31 प्रतिमाओं का निःशुल्क वितरण नव दुर्गा उत्सव समितियों को किया गया इस अवसर पर कांग्रेस के कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे