घटस्थापना के साथ नवरात्रि पर्व की शुरुआत | Ghat sthapana ke sath navratri parv ki shuruat

घटस्थापना के साथ नवरात्रि पर्व की शुरुआत

घटस्थापना के साथ नवरात्रि पर्व की शुरुआत

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर कल से नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो रही है। आयोजन कर्ताओं ने मां की आराधना के लिए पंडाल तैयार कर लिए हैं । पंडालों को आकर्षक बनाने के लिए सजावट का कार्य चल रहा है विद्युत प्रकाश व्यवस्था की तैयारी चल रही है।  नगर पालिका क्षेत्र में अग्रवाल कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, छत्रछाया, मकैनिक नगर,  जयनगर ,इंडोरामा बगदून ,बरदरी अकोलिया जीवन ज्योति ,सागौर, सागौर कुटी ,क्षेत्र के  सभी वार्डों में बड़े धूमधाम से माता रानी के घटस्थापना की तैयारियां चल रही है ।डेकोरेशन कर बड़े-बड़े पंडाल तैयार हो रहे हैं ।कल से रविवार घट स्थापना के साथ 9 दिन माता की आराधना क्षेत्र के समस्त भक्तगण लगे रहेंगे। नौ दिनी उत्सव में आयोजकों द्वारा चुनरी यात्रा भी निकाली जाएगी। कई भक्तगण आसपास के मंदिरों में जाकर माता की पूजा-अर्चना करेंगे। कई भक्तगण वैष्णो देवी जाने की तैयारी कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post