गणपति गजानन महाराज की की महाआरती समाज जनों ने लिया लाभ
मेघनगर (जुझर अली बोहरा) - स्थानीय आजाद चौक पर आजाद चौक मित्र मंडल द्वारा स्थापित गणेश जी की महा आरती विधि विधान से पंडित जी द्वारा की गई जिसमें भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेश दुबे ने भी लाभ लिया साथ ही नगर के सभी समाज जन बाबा की आरती में शामिल भी हुए आरती पश्चात आजाद चौक मित्र मंडल द्वारा गणपति बाबा को नम आंखों से विदाई देते हुए ढोल डीजे के साथ नगर भ्रमण करवाया गया वही आज सुबह से ही नगर में चहल पहल देखी गई वही गणपति बाबा की विसर्जन के लिए भी लोगों में सुबह से ही तैयारियां करते नजर आए दोपहर बाद गणपति बाबा की आरती कर उन्हें विसर्जन के लिए झांकियों के माध्यम से नगर में भ्रमण करवाया गया गुरुवार को जहां बाजार में रोनक नजर आई विसर्जन के लिए जरूरत की चीजें खासकर गुलाल बाबा मोरिया की पट्टियां और अन्य झांकी के साथ सजावट का सामान भी लोगों ने खरीद कर गणपति बाबा की झांकियां को बढ़-चढ़कर सजाया
दोपहर बाद ग्रामीण अंचल से भी भक्तजनों का गणपति बाबा की झांकियों के साथ नगर में आना शुरू हुआ पूरे उत्साह के साथ डीजे साउंड पर बाबा को नम आंखों से विदाई देते हुए चल संभालो निकालकर विसर्जन के लिए ले जा रहे थे झांकियों में खासकर बच्चे एवं महिलाओं में भी खासा उत्साह नजर आ रहा था नगर की झांकियों को भी विशेष साज सज्जा की गई
Tags
jhabua