सिंगरौली जिले के एन सी एल परियोजना दुधिचुआ व अमलोरी में गजराज कंपनी के श्रमिकों द्वारा कामबंद हड़ताल
सिंगरौली (अनिल कुमार दुबे) - एनसीएल मुख्यालय के दुधीचुआ एवं अमलोरी परियोजना में गजराज कंपनी के श्रमिकों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर 30 तारीख से काम बंद कर हड़ताल पे हैं आपको बता दें कि 31 तारीख को मोरवा टीआई एनसीएल के अधिकारी एवं इंटक ट्रेड यूनियन के महामंत्री गजराज कंपनी के मालिक के बीच यह लिखित निर्णय लिया गया कि 13 सितम्बर 2019 तक सभी श्रमिकों का एरियर एवं जुलाई माह का पेमेंट तथा पीएफ का स्टेटमेंट दिया जाएगा लेकिन काम चालू करने पर सहमति नहीं बन पाई थी गजराज कंपनी के दोनों परियोजना के श्रमिकों द्वारा आज मोरवा सामुदायिक भवन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें श्रमिकों द्वारा बताया गया कि अगर 13 तारीख के अंदर एरियर जुलाई माह का पेमेंट एवं पीएफ का स्टेटमेंट कंपनी द्वारा नहीं दिया गया तो 14 तारीख से हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे
Tags
dhar-nimad