गजराज कंपनी के श्रमिकों द्वारा कामबंद हड़ताल | Gajraj company ke shramiko dwara kamband hadtal

सिंगरौली जिले के एन सी एल परियोजना दुधिचुआ व अमलोरी में गजराज कंपनी के श्रमिकों द्वारा कामबंद हड़ताल

गजराज कंपनी के श्रमिकों द्वारा कामबंद हड़ताल

सिंगरौली (अनिल कुमार दुबे) - एनसीएल मुख्यालय के दुधीचुआ एवं अमलोरी परियोजना में गजराज कंपनी के  श्रमिकों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर 30 तारीख से काम बंद कर हड़ताल पे  हैं  आपको बता दें कि 31 तारीख को मोरवा टीआई एनसीएल के अधिकारी एवं इंटक ट्रेड यूनियन के महामंत्री गजराज कंपनी के मालिक  के बीच यह लिखित निर्णय लिया गया कि 13 सितम्बर 2019 तक  सभी श्रमिकों का एरियर एवं जुलाई माह का पेमेंट तथा पीएफ  का स्टेटमेंट दिया जाएगा लेकिन काम चालू करने पर सहमति नहीं बन पाई थी गजराज कंपनी के दोनों परियोजना के श्रमिकों द्वारा आज मोरवा सामुदायिक भवन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें  श्रमिकों द्वारा बताया गया कि अगर 13 तारीख के अंदर  एरियर जुलाई माह का पेमेंट एवं पीएफ का स्टेटमेंट कंपनी द्वारा नहीं दिया गया तो 14 तारीख से हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News