धार्मिक नगरी ओकारेश्वर में धार्मिक आयोजन से गूंजने लगी तीर्थ नगरी | Dharmik nagri onkareshwar main dharmik ayojan se gunjne lagi tirth nagri

धार्मिक नगरी ओकारेश्वर में धार्मिक आयोजन से गूंजने लगी तीर्थ नगरी

धार्मिक नगरी ओकारेश्वर में धार्मिक आयोजन से गूंजने लगी तीर्थ नगरी

हरतालिका तीज से पांच दिवसीय व्रत उपवास का सिलसिला प्रारंभ हुआ 

परिवार की महिलाएं करती है त्याग और तपस्या परिवार. के मंगल की कामना

ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - भाद्रपद के शुक्लपक्ष पक्ष की हस्त नक्षत्र युक्त हरतालिका तीज से परिवार की महिलाओं के व्रत उपवास का सिलसिला प्रारंभ हो गया है जिसका समापन भाद्रपद शुक्ल पक्ष शीतला सप्तमी गुरुवार के साथ होगा धार्मिक आयोजनो के चलते गणेश चतुर्थी पर्व पर गणेश जी की स्थापना घर घर से लेकर दुकानों एवं व्यवसाय विभिन्न प्रतिष्ठानों के साथ तथा सार्वजनिक मंचों पर भी हो गई

ओकारेश्वर में अधिकांश परिवारों  की महिलाओं ने अपने सौभाग्य की रक्षा  तथा सुख समृद्धि को लेकर नवीन वस्त्र तथा आभूषण एवं सुहाग संबंधी  वस्तुएं पहनकर हरतालिका तीज त्रषि पंचमी का पूजन कीया ऋषि पंचमी के अवसर पर नागर घाट श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा घाट पर अति प्राचीन ऋषि की शिला पर पहुंचकर पूजा एवं नर्मदा स्नान का लाभ लिया गणगौर माता के अति प्राचीन जेपी चौक स्थित बाड़ी स्थान पर महिलाओं ने पहुंचकर ऋषि पंचमी व्रत की पूजा की तथा श्रीमती ममता दुबे ने महिलाओं को ऋषि पंचमी की कथा सुनाई हलछठ व्रत के लिए भी संपूर्ण नगर की महिलाएं पुरोहित परिवार के निवास पर आएगी

बुधवार को भी हल षष्टि तथा सूर्य षष्टि का व्रत महिलाओं द्वारा किया जाएगा इसके अगले दिन गुरुवार को शीतला संभव सप्तमी पर्व पर इस व्रत को करने वाले परिवारों में पूर्व रात्रि को बनाए गए मिष्ठान युक्त भोजन का भोग मां शीतला को लगाया जाएगा इसके बाद परिवार के सदस्य भोजन को प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे शीतला सप्तमी व्रत के साथ पांच दिवसीय व्रत उपवास का सिलसिला समाप्त हो जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News