बिजली उपभोक्ता जन समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन
रेमंड/बोरगांव (चेतन साहु) - बोरगांव में बिजली समस्या को लेकर शिविर का आयोजनरखा गया था जिसमें पारडसिंगा जेई-आरके वाकोडे, बोरगांव-लाइमेन सुथाकर कालवाडें, बोरगांव ग्राम पंचायत के उपसरपंच गयाप्रसाद सोनी पंच - महेश सिंग, शेषराव उइके, वह ग्रामीण उपस्थित हुए, जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल अधिक आ रहे हैं उन्होंने अधिकारी के समक्ष अपनी जन समस्या रखी और उसे तुरंत ही निराकरण किया गया, वह बिजली विभाग के संबंधित समस्या का निराकरण मौके पर किया।
Tags
chhindwada