भाजपा ने सेकड़ो किसानों के साथ दिया ज्ञापन | Bhajpa ne sekdo kisano ke sath diya gyapan

भाजपा ने सेकड़ो किसानों के साथ दिया ज्ञापन

भाजपा ने सेकड़ो किसानों के साथ दिया ज्ञापन

म.प्र.में हुई अतिवर्षा से भारी तबाही

आपदा प्रबंधन में असफल कमलनाथ सरकार

बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह विधानसभा के  भाजपा के पूर्व विधायक हितेन्द्र सिह सोलंकी के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों व कार्यकर्ताओं ने म.प्र.में हुई अतिवर्षा से भारी तबाही व कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार आपदा प्रबंधन में असफल होने को लेकर एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन एसडीएम मिलिंद ढोके को दिया है।

भाजपा ने सेकड़ो किसानों के साथ दिया ज्ञापन

अतिवर्षा से भारी तबाही को लेकर नगर पालिका के समीप से निकली भाजपा की रैली मुख्य चौराहा,एमजीरोड गोल बिल्डिंग होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुची।

एसडीएम को दिये 21 बिंदुआओ के ज्ञापन का वाचन करते हुए जितेंद्र सुराणा ने बताया कि अतिवर्षा से भारी तबाही की भरपाई कमलनाथ सरकार नही कर पाई, आपदा प्रबंधन में नाकाम रही मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार इस वर्ष प्रदेश के 52 जिलों में से 32 जिलों में अतिवर्षा से आई बाढ़ में हजारों घर बह गए,मवेशी गाय, भैँस आदि हजारों की संख्या में बहकर मर गए। किसानों के घरों में रखी सोयाबीन, गेहूँ, सरसों, लहसुन, चना आदि फसलें नष्ट हो गई । घरों की तबाही ऐसी हुई की सर छुपाने की जगह नहीं बची। मुख्यमंत्री मंत्री प्रभावित गाँवों में समय पर नहीं पहुँचे।

सरकार आपदा प्रबंधन में पूर्ण रूप से नाकाम रही है
प्रदेश में इस वर्ष अतिवर्षा हुई है। अतिवर्षा के कारण इन जिलों की मुख्य फसलों में सोयाबीन, मक्का, मूँग, उड़द, कपास, केला, संतरा व सब्जियों की खेतों में पड़ी फसलें नष्ट हो चुकी हैं।

सरकार इन सभी जिलों में  कोई सर्वे न कराकर उसका शत- प्रतिशत नुकसान मानकर किसानों को आरबीसी की पुस्तिका में उल्लेखित मुआवजा राशि प्रति हेक्टेयर 40 हजार
रुपये दिया जाए।

दिये गये ज्ञापन मे मण्डल अध्यक्ष अशोक तिवारी, गुलाबचंद मंडलोई,सुरेन्द्र पंड्या,सन्नी भाटिया,गणेश पटेल,पप्पू बराड़, सहित भारी सख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post