भगवान कपिल मुनि महाराज की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई
ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में स्थित विष्णु मंदिर श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े में भगवान कपिल मुनि महाराज की जयंती पर्व बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर महन्त कैलाश भारती जी द्वारा गुरुदेव कपिल मुनि जी की चरण पादुका का वैदिक ब्राह्मणों के गगनभेदी मंत्रोचार के साथ पूजन अमृता अभिषेक लगभग 2 घंटे चला जयंती पर्व के अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में ओकारेश्वर एवं आसपास के संत महात्मा महामंडलेश्वर सहित नगर के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक सहित लगभग दो हजार से अधिक भक्तों ने प्रसादी भण्डारे मे संत महात्मा साधु सन्यासीयो ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की
अखाड़े के सेक्रेटरी श्री कैलाश भारती महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान कपिल मुनि जी की जयंती प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 6 सितंबर को अखाड़े के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई
ब्रह्म मुहूर्त में अखाड़े में स्थित भगवान श्री कपिल मुनि जी महाराज की प्रतिमा एवं चरण पादुका का पूजन अभिषेक पंडित राजकुमार शर्मा अखाड़े के पुरोहित पंडित सुरेश कौशिक के द्वारा संपन्न करवाई
तत्पश्चात भगवान श्री कपिल मुनि जी की जयंती के पर्व का समापन हुआ
उल्लेखनीय है कि राजा मांधाता के जमाने से अति प्राचीन महानिर्वाणी अखाड़े विष्णु मंदिर में श्री गुरु कपिल देव जी की चरण पादुका विद्यमान है अखाड़ा लगभग 800 साल पुराना इतिहास को वर्तमान में भी पूर्व की परंपराओं को निर्वाह करते हुए प्रतिवर्ष धार्मिक अनेक आयोजन इस संस्था द्वारा किए जाते चले आ रहे हैं
Tags
khargon