भगवान गणेश की महाआरती में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे असहाय बच्चे
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिले के मेघनगर गोकुल ग्रुप का राजा गणेश मंडल द्वारा अनूठा महाआरती का आयोजन किया गया।गोकुल ग्रुप द्वरा पास ही के असहाय आश्रम के बच्चों को चीफ गेस्ट के रूप में बुलाकर गजानन गणेश भगवान की महाआरती की गई।यह पल बच्चों की मुस्कान बने व कभी ना भूल पाने वाले यादगार क्षण से असहाय बच्चे साक्षात्कार हुए।
कहते हैं बच्चो की आत्मा में भगवान बसता है, बच्चे भगवान का रूप होते हैं। असहाय बच्चों के साथ गुकुल के राजा भगवान गणेश का महा आरती में मिलन प्रत्येक बच्चे की मुस्कान बना। गोकुल ग्रुप द्वारा सभी बच्चों को पेन पैंसिल नोट बुक एवं स्वल्पाहार दिया गया। यह सब पाकर बच्चों के चेहरे एक नई मुस्कान देखने को मिली। मानो उन्हें जीवन की हर खुशी मिल गई हो। इन सबके बीच एक बात तो तय है की किसी असहाय का सहारा बन किसी की मुस्कुराहटों पर निशार होना व किसी असहाय का दर्द उठाना जीवन की सबसे बड़ी भक्ति है.. जो झाबुआ के मेघनगर गोकुल ग्रुप ने असहाय बच्चों के साथ खुशी बाटकर कर,कर दिखाया।
Tags
jhabua