बालक उत्कृष्ट विद्यालय पर हिंदी पखवाड़ा अंतर्गत हिंदी दिवस मनाया गया
हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा इसका सम्मान करें - गुप्ता
थांदला (कादर शेख) - हिंदी दिवस कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया ज्ञातव्य है हिंदी पखवाड़ा चल रहा है इसी तारतम्य में बालक उत्कृष्ट विद्यालय पर जोर शोर के साथ हिंदी दिवस मनाया गया सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य मूलचंद गुप्ता द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा हिंदी भाषा पर आधारित श्लोक, दोहे, कविता, भाषण व प्रेरक कहानियों को प्रस्तुत किया, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा भी हिंदी साहित्य के इतिहास तथा मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डाला
,,,एकता की जान हिंदी हमारी शान,,,हिंदी अपनाओ देश का मान बढ़ाओ,,,,आओ मिलकर हिंदी दिवस मनाए,,,में हु हिन्दी वतन की बचा लो मुझे,,माँ की आवाज में सुबह का उजाला था ,,उस माँ को mom बुलाते,,, जैसी कविताओं पर सभी ने प्रकाश डाला जिसमें जयेंद्र तिवारी, हेमेंद्र चंद्रावत, रामसिंह सिंगौड़, मनीष भाबर, साधना त्रिपाठी, तृप्ति व्यास, प्रियंका गावड़े, सपना उपाध्याय व अंत में प्राचार्य मूलचंद गुप्ता द्वारा संबोधित किया गया, कार्यक्रम का संचालन नितिन डामर द्वारा किया गया व आभार रवि श्रीवास्तव ने माना, इस अवसर पर जयेंद्र शर्मा, ज्योति राठौर, राजेंद्र मोरिया, हेमेंद्र उपाध्याय, अमरसिंह गोयल, हरिओम सतोगिया, करण बामनिया, राकेश कटारा, राकेश भूरिया, पुनम सुतार, संजय चौहान, रमेश नायक आदि उपस्थित थे l
Tags
jhabua