बाजे गाजे से बाबा को दी विदाई अगले बरस तू जल्दी आना | Baje gaje se baba ko di vidai

बाजे गाजे से बाबा को दी विदाई अगले बरस तू जल्दी आना

बाजे गाजे से बाबा को दी विदाई अगले बरस तू जल्दी आना

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गणेश चतुर्थी  हिन्‍दुओं के प्रमुख त्‍योहारों में से एक है. इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. मान्‍यता है कि इसी दिन बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्‍य के देवता श्री गणेश का जन्‍म हुआ था. इस पर्व को देश भर में खास तौर से हर्षोल्‍लास, उमंग और उत्‍साह के साथ मनाया जाता है. यह त्‍योहार पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. श्री गणेश के जन्‍म का यह उत्‍सव गणेश चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्‍त होता है. गणेश चतुर्थी के दिन भक्‍त प्‍यारे बप्‍पा गणेश जी की मूर्ति को घर लाकर उनका सत्‍कार करते हैं. फिर 10वें दिन यानी कि अनंत चतर्दशी को विसर्जन के साथ मंगलमूर्ति भगवान गणेश को विदाई दि जाती है. साथ ही उनसे अगले बरस जल्‍दी आने का वादा भी लिया  नवरंग मित्र मंडल बस स्टैंड के राजा गणपति बप्पा की  आरती  करके बड़ी धूमधाम से आज सार्वजनिक मंदिर  बहते पानी मे बाबा को विदाई दी अगले बरस तू जल्दी आना के जोर जोर से नारे लगायें।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News