अंतरराज्यीय चोर गिरोह के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
मुरैना (संजय दीक्षित) - स्टेशन रोड थाना पुलिस ने 3 महीने पहले चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को धर दबोचा है। चोरी की वारदात बड़ोखर इलाके में मुरारीलाल राठौर के घर में की गई थी। पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं लेकिन नगदी इन शातिर चोरों ने खर्च कर दिए हैं। पुलिस को इनके दो साथियों की तलाश है ।स्टेशन रोड थाना पुलिस ने संजय जाटव और संजय चौरसिया व धम्मा जाटव को धर दबोचा है। इन चोरों ने अपने दो अन्य साथियों बल्लू और राहुल जाटव के साथ मिलकर 3 महीने पहले मुरारी लाल जाटव के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बल्लू व राहुल जाटव अभी फरार बताए गए हैं। चोरों ने सूने घर से तकरीबन 16 तोला सोना व ढाई लाख रुपए की नगदी चोरी की थी। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से करीब 12 तोला सोना बरामद कर लिया है। शेष माल की बरामदगी के लिए बल्लू और राहुल की तलाश जारी है।चोरों से पूछताछ में पता चला है कि वह चोरी की वारदात को 20 मिनट में अंजाम देते थे।मुरारीलाल राठौर के घर चोरों ने वारदात को अंजाम देने में महज 20 मिनट का समय लगाया और गेट का ताला तोड़कर कमरे का माल बटोर कर रफूचक्कर हो गए ।चोरों ने पुलिस को बताया कि वह बात करते समय माल ढूंढने में समय नहीं लगाते थे बल्कि जो भी मिलता था उसे इकट्ठा करके निकल जाते थे।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि पकड़े गए चोर गिरोह वारदात से पहले पूरी रेकी करते थे। जिससे चोरी की वारदात करते समय कोई मुश्किल ना आ जाए इनके पास एक लाल रंग की क्विड गाड़ी है जो गुजरात पास है। वह कार भी पुलिस ने जप्त की हैं। चोर गिरोह के सदस्य इस कार में बैठकर शहर में घूम कर रेकी करते थे । पकड़े गए चोरों ने वारदात के बाद जेबरातों को दतिया, आगरा व ग्वालियर के सर्राफा व्यवसायियों को माल बेच दिया था ।पूछताछ के बाद पुलिस ने इन स्थानों पर जाकर सराफा कारोबारियों से माल की बरामदगी की हैं।फिलहाल पूरे मामले के शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आशीष राजपूत एसआई रामशरण शर्मा एवं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शिव सिंह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।
