आमला पत्रकार का हुआ गठन, सर्वसम्मति से मदन साहू बने अध्यक्ष
आमला (रोहित दुबे) - दिनांक 8 सितम्बर 2019 रविवार को शहर के रेस्टहाउस में पत्रकार संघ आमला का सभी पत्रकारों ने गठन किया ।जिसमें प्रदेश स्तरीय सभी अखबारों के स्थानीय संवाददाताओ ने सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार श्री मदन मोहन साहू को पत्रकार संघ आमला का अध्यक्ष मनोनीत किया ।शहर के वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि पूर्व में जुड़े पत्रकार संघठन की निष्क्रिय कार्यप्रणाली एवं शहर में पत्रकारों की हो रही घोर उपेक्षा के चलते सर्वसम्मति से पूर्व पत्रकार संघठन का त्याग कर आज सर्व सम्म्मति से नए पत्रकार का गठन कर मदन मोहन साहू को अध्यक्ष के रूप में चुना गया ।पत्रकार संघ के गठन में हरिप्रसाद गोहे, दिलीप पाल,रोहित दुबे,राकेश धामोड़े,वीरेंद्र बरथे, अनिल साहू नितिन खातरकर,अजय सोलंकी,दुर्गाप्रसाद जोंजारे नासिर खान ,अतीक खान,अनिल सोनपुरे, मुकेश रुखमंगत,नीलेश राठौर,बबलू निरापुरे,अंकित सूर्यवंसी,दिलीप चौकीकर,कमल डांगे, राकेश शर्मा,नीरज शर्मा आदि उपस्थित थे ।सभी नए अध्यक्ष मदन साहू को बधाई एवं शुभकामनाए दी ।अध्यक्ष मदन साहू ने कहा पत्रकार साथियो की समस्या के निराकरण लिए सतत प्रयासरत रहेंगे ।साथ ही शहर में संचालित अवैध गतिविधियों के रोकथाम हेतु कदम उठाएंगे व शहर के विकास के लिए कार्य करेंगे।
Tags
dhar-nimad