आचार्य श्री की महामांगलिक के साथ सूरीमंत्र आराधना का होगा समापन
एक पखवाडे तक आचार्य श्री ने श्रीमुख से सुनाई चमत्कारिक विभिन्न महामांगलिक
झाबुआ (मनीष कुमट) - स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में विगत 14 दिवस से आचार्य श्री नरेन्द्र सूरिश्वर जी मसा. की चल रही सूरीमंत्र आराधना का समापन रविवार प्रातः 9ः15 को आचार्य श्री की महामांगलिक के साथ सम्पन्न होगा। इस अवसर पर अनेक धार्मिक आयोजन भी किये जायेगें। चातुर्मास समिति अध्यक्ष कमलेश कोठारी ने बताया कि विगत 14 सिंतबंर से चातुर्मास हेतु विराजित अष्टप्रभावक आचार्य श्री नरेन्द्र सूरिश्वर जी मसा. की सूरीमंत्र आराधना चल रही है जो कि 28 सिंत. को पूर्ण होगी। प्रातः स्नात्र पूजन भक्ताम्बर पाठ आदि कार्यक्रम होगें। इसके साथ ही ठीक 9ः15 पर आचार्य श्री की महामांगलिक एवं प्रवचन होगें। इस अवसर पर श्री योगेशबापू परिवार की ओर एकाशने का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। पन्यास प्रवर पूज्य मुनिराज जिनेन्द्र विजय जी म.सा. ने बताया कि पूज्य आचार्य श्री द्वारा त्रिभूवन स्वामी जी की आराधना सूरिमंत्र के साथ दूसरी पीठीका की गई। प्रथम पीठीका का आयोजन कल्याण चातुर्मास में 2017 में हुआ था। उन्होने बताया कि कुल पांच पीठीका सूरिमंत्र आराधना आचार्य पद धारण करने वाले साधु भगवन को करना आवश्यक होती है। सूरिमंत्र आराधना पूज्य आचार्य श्री द्वारा प्रातः काल समय में की गई इसके पश्चात् प्रतिदिन आचार्य श्री द्वारा वासक्षेप अभिमंत्रित किया गया। सूरिमंत्र आराधना के पश्चात् प्रतिदिन आचार्य श्री ने व्याख्यान कक्ष में आकर विभिन्न आचार्य पूज्य राजेन्द्रसूरिश्वरजी, धनचन्द्रसूरिश्वरजी, भूपेन्द्रसूरिश्वरजी, विद्याचन्द्रसूरिश्वरजी, यतीन्द्रसूरिश्वरजी, हेमेन्द्रसूरिश्वरजी, जयन्तसेनसूरिश्वरजी, देवेन्द्रसूरिश्वरजी, मोहनविजयजी, गुलाबविजयजी आदि म.सा. की प्रसिद्ध मांगलिक का श्रवण करवाया। रविवार 29 सितंबर को इन सभी मांगलिक का संयुक्त महामांगलिक के रूप में आचार्य श्री द्वारा श्रवण करवाया जायेगा।
झाबुआ श्रीसंघ के 65 सदस्यों द्वारा विगत दिनों गुजरात प्रवास कर विभिन्न मुनियों एवं आचार्य श्री जयरत्नसुरिश्वरजी महा.सा. के दर्शन वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा झाबुआ में चातुर्मास करने की विनती की गई। श्रीसंघ अध्यक्ष संजय मेहता और श्रीसंघ सह-सचिव रिंकू रूणवाल ने यह जानकारी दी।
Tags
jhabua

