आज है जितिया व्रत सभी महिलाएं समूह मे करेंगी पूजा | aaj hai jitiya vrat sabhi mahilae samuh main karengi pooja

आज है जितिया व्रत सभी महिलाएं समूह मे करेंगी पूजा

आज है जितिया व्रत सभी महिलाएं समूह मे करेंगी पूजा

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - जीवित्पुत्रिका या जितिया या जीमूतवाहन का व्रत 22 सितंबर दिन रविवार को है। यह व्रत प्रत्येक वर्ष आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। इस दिन सौभाग्यवती महिलाएं अपने पुत्र के दीर्घ, आरोग्य और सुखमय जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन गन्धर्वों के राजकुमार जीमूतवाहन की विशेष पूजा की जाती है। व्रत वाले दिन जीवित्पुत्रिका व्रत कथा सुनना आवश्यक माना गया है। इससे व्रत का विशेष फल प्राप्त होता है। महिलाओं द्वारा इसकी बिग विधान से पूजा अर्चना की तैयारी चल रही है आज शाम को इसकी पूजा की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post