जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्याए, 70 आवेदन हुवे प्राप्त | Jansunvai main suni gai aamjan ki samasyae

जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्याए, 70 आवेदन हुवे प्राप्त

जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्याए, 70 आवेदन हुवे प्राप्त

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - आज प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें आवेदन डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना, एडीसनल सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, एसडीएम अभयसिंह खराडी एवं जिला अधिकारियो ने लिये। जनसुनवाई में 70 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्याए, 70 आवेदन हुवे प्राप्त

नाजू पति हुमा निवासी धामन्दा ने जल संसाधन विभाग के तालाब निर्माण में गई जमीन का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया।  सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारकासिंह चौहान माध्यमिक विद्यालय रेतालुंजा खण्ड शिक्षा कार्यालय रानापुर ने संशोधित पेंशन प्रकरण का लाभ प्रदान करवाने के लिए आवेदन दिया।  श्रीमती रेहाना पति सकुरखॉ निवासी मौलाना आजाद मार्ग झाबुआ ने आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण बैंक ऑफ इण्डिया का 30 हजार ऋण माफ करवाने के लिए आवेदन दिया। रावजी पिता जोखा निवासी रोटला तहसील रामा ने आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती सन्नु पति सुनिल कतिजा निवासी किशनपुरी झाबुआ ने आवासीय भूमि का पट्टा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती सुगना पति विनोद निवासी ग्राम हत्यादेली तहसील मेघनगर ने पति की मृत्यु सांप के कांटने से हो जाने पर आर्थिक सहायता राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। सरपंच ग्राम पंचायत नेगडिया एवं अन्य ग्रामीण ग्राम भांझीडून्गरा ने गांव के तडवी फलिये के प्राथमिक स्कूल मे नियमित शिक्षक की भर्ती करवाने के लिए आवेदन दिया।  श्रीमती ममता पति मनोज निवासी परवलिया तहसील थांदला ने पति की आकस्मिक मृत्यु हो जाने से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया।  कालू पिता कतिजा निवासी रूनखेडा तहसील झाबुआ ने वृद्वावस्था पेंशन स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती सरोज पति कांतिलाल निवासी चित्तोडखण्डी बामनिया तहसील पेटलावद ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post