दिल्ली - मुंबई रेलवे लाइन पर स्थिर फाटक क्रमांक एसपीएल 61 हुआ क्षतिग्रस्त
थांदला रोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - सोमवार को थांदला रोड - मेघनगर के मध्य रेलवे फाटक (सजेली फाटक) में एक तीन पहिया वाहन टेंपो जा घुसा मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ के मेघनगर थाना के ए एस आई सर्वे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थांदला रोड की ओर से आ रहे एक तीन पहिया टेंपो जो कि बिना नंबर का था उक्त वाहन ने फाटक को टक्कर मार दी जिससे फाटक क्षतिग्रस्त हो गई है टैंपो चालक टेंपो वही खड़ा कर कर के फरार हो गया है टेंपो को रेलवे पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर धारा 160 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते घंटे भर तक रोड का आवागमन प्रभावित हुआ ।
Tags
jhabua
