शिक्षक दिवस पर 6 शिक्षकों का किया जाएगा सम्मान | Shikshak divas pr 6 shikshako ka kiya jaega samman

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा शिक्षक दिवस पर 6 शिक्षकों का किया जाएगा सम्मान, पैलेस गार्डन पर होगा आयोजन

शिक्षक दिवस पर 6 शिक्षकों का किया जाएगा सम्मान

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 6 शिक्षकों का भावभरा सम्मान किया जाएगा। उक्त सम्मान समारोह स्थानीय पैलेस गार्डन पर 5 सितंबर, गुरूवार को देर शाम 7.30 बजे से आरंभ होगा।

यह जानकारी देते हुए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश नागर ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय अंतरवेलिया के प्रधान अध्यापक पं. राजकुमार देवल, शासकीय प्राथमिक विद्यालय डूंडका के संस्था प्रधान रूपेन्द्र राठौड़, शारदा विद्या मंदिर बिलिडोज झाबुआ के सुदामा खंगेरबम, शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिटोल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बालकृष्ण नागर, महाराणा प्रताप माध्यमिक विद्यालय नवागांव के संचालक एवं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विक्रमसिंह कुषवाह तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय डूंगराधन्ना के संस्था प्रधान बृजकिशोरसिंह सिकरवार का सम्मान उनके स्कूलों में श्रेष्ठ अध्यापन कार्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने पर शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर एवं अभिनंदन-पत्र देकर होगा। इस दौरान अतिथि ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा अपने विचार भी व्यक्त किए जाएंगे। 

समारोह को सफल बनाने की अपील

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यशवंत भंडारी, आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चौहान, कोषाध्यक्ष पं. द्विजेन्द्र व्यास, वरिष्ठ सदस्यों में अषोक शर्मा, इंदरसेन संघवी, राजकुमार पाटीदार, नटवरलाल सोनी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, अतिशय देशलहरा, घनष्याम भाटी, महिलाआें में श्रीमती कुंता सोनी, सुषीला भट्ट, लीना नागर, राजकुमारी देशलहरा, शीला त्रिवेदी, सीमा चौहान, चंचला सोनी आदि ने उक्त समारोह में ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी-सदस्यों से उपस्थित रहकर सफल बनाने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News