नाविक संघ के सैकड़ों महिला पुरुषों ने एकत्रित होकर एनएसडीसी बांध के गेट पर गांधीवादी तरीके से 5 घंटे दिया धरना
महाप्रबंधक ने नाविकों की समस्याओं को शीघ्र निराकरण का दिया आश्वासन पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा
ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - नाविक संघ का प्रतिनिधिमंडल 21 सितंबर को 12:00 बजे ओकारेश्वर नाविक संघ का महिला पुरुष बच्चे रेती घाट पर एकत्रित होने के बाद नाविक संघ अध्यक्ष कैलाश भंवरिया .भोला राम केवट. संतोष केवट .आदि के नेतृत्व में मुख्य मार्गो से रैली के रूप में 1 किलोमीटर दूर ओंकारेश्वर बांध परियोजना के प्रमुख गेट पर गांधीवादी तरीके से धरना दिया अपनी प्रमुख मांगों को लेकर दोपहर लगभग 3:00 बजे एनएसडीसी के डीजीएम आर के सोलंकी .अनुराग भारद्वाज .के समक्ष अपनी मांगे रखी
नाविक संघ अध्यक्ष ने कहा लगभग 2 माह से हमारा परिवार रोड पर खड़ा है बच्चों की फीस नहीं भरा रही है घाटों की स्थिति जर्जर है हमें आर्थिक मदद की आवश्यकता है हमारे गंभीर समस्याओं को शीघ्र हल करें अन्यथा नाविक पुनः आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे
Tags
khargon