सेवाभारती के तत्वाधान में लगेगा आस्था का मेला, गणेशजी के विसर्जन में वनांचल से आएंगे 25 हजार श्रद्धालु | Seva bahrti ke tatwadhan main lagega astha ka mela

सेवाभारती के तत्वाधान में लगेगा आस्था का मेला - गणेशजी के विसर्जन में वनांचल से आएंगे 25 हजार श्रद्धालु

सेवाभारती के तत्वाधान में लगेगा आस्था का मेला - गणेशजी के विसर्जन में वनांचल से आएंगे 25 हजार श्रद्धालु

आस्था के पर्व गणेशजी के विसर्जन के लिये प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार


थांदला (कादर शेख) - आस्था के पर्व गणेशजी के दस दिवसीय स्थापना महोत्सव के पूर्ण होने में महज एक दिन ही शेष बचा है। वनांचल में हिंदुत्व सेवा समर्पण के लिये समर्पित संगठन सेवाभारती के सदस्यों ने इसे ऐतिहासिक बनाने के लिये पूरे प्रयास किये है। जानकारी देते हुए संकुल प्रभारी शैतान गरवाल व अर्जुनजी ने बताया कि इस बार वनाचल के आस-पास गॉव से करीब 351 झांकियों के साथ 25 हजार के करीब श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सभी को लेकर सबसे पहले स्थानीय दशहरा मैदान पर विशाल धर्मसभा का आयोजन होगा ततपश्चात विशाल चल समारोह नगर की प्रमुख गलियों से होता हुआ अपने गंतव्य पर चला जाएगा। इसी के साथ सभी ग्रामीणजन अपने - अपने यहाँ स्थापित गणेशजी का विसर्जन नगर की दोनों नदियों पर प्रशासनिक व्यवस्था के अनुसार करेंगे। बारिश के मौसम में वनांचल में थांदला में ही सबसे ज्यादा बारिश हुई है, जिसको देखकर प्रशासन ने भी हिन्दू मान्यताओं को ध्यान में रखकत गणेश विसर्जन की हर प्रकार से तैयारी कर ली है। नगर के घरों में स्थापित एवं मुख्य गणेशजी का विसर्जन शाम से देर रात तक नोगावां नदी के तट पर बने पोखर में किया जाएगा। इसके लिये नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर व सीएमओ प्रभारी अशोक चौहान के निर्देशन में जमादार टिटिया व यशदीप अरोड़ा ने खड़े रहकर मार्ग का भराव कर उसे सही करवाते हुए जेसीबी से पोखर को गहरा करवाया वही तहसीलदार जी एल डावर ने बताया कि ग्रामीणों के लिये स्थानीय स्तर पर हर बार की तरह व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणजनों को तेज बहाव होने पर गणेशजी के विसर्जन में सावधानी रखते हुए बीच नदी में नही जाने का निवेदन भी किया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News