विश्व मंगल हनुमान धाम तारखेड़ी की एक दिवसीय पद-यात्रा 20 सितंबर को | Vishv mangal hanuman dham tarkhedi ki ek divasiy pad yatra

विश्व मंगल हनुमान धाम तारखेड़ी की एक दिवसीय पद-यात्रा 20 सितंबर को, डीजे ओर ढोल के साथ राजवाड़ा से आरंभ होगी यात्रा 

विश्व मंगल हनुमान धाम तारखेड़ी की एक दिवसीय पद-यात्रा 20 सितंबर को

झाबुआ (मनीष कुमट) - श्री विश्व मंगल हनुमान धाम मित्र मंडल झाबुआ द्वारा विश्व मंगल हनुमान धाम तारखेड़ी की एक दिवसीय पद यात्रा का आयोजन 20 सितंबर को किया जाएगा। जनकारी देते हुए मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि यात्रा की शुरूआत 20 सितंबर, शुक्रवार को शाम 5 बजे शहर के राजवाड़ा स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर से होगी। जिसमें सभी भक्तजन पैदल शामिल होकर डीजे और ढोल के साथ भगवा ध्वज लहराते हुए उत्साहपूर्वक हनुमान धाम तारखेड़ी के लिए रवाना होंगे। यह यात्रा अगले दिन शनिवार को तारखेड़ी पहुंचेगी। जहां विष्व मंगल हनुमानजी के सभी द्वारा दर्शन-पूजन करने के बाद यात्रा का समापन हुआ। बाद सभी यात्रियों के लिए झाबुआ वापस आने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है। श्री विश्व मंगल हनुमान धाम मित्र मंडल द्वारा सभी श्री राम-हनुमान भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे इस पद यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे भव्य रूप प्रदान करे। साथ ही तारखेड़ी में विराजमान विश्व मंगल के दर्शन का लाभ ले।

Post a Comment

Previous Post Next Post