पूर्वजों की याद में संगीतमय भागवत कथा 18 सितंबर बुधवार से | Purvajo ki yaad main sangeet may bhagwat katha 18 september se

पूर्वजों की याद में संगीतमय भागवत कथा 18 सितंबर बुधवार से

पूर्वजों की याद में संगीतमय भागवत कथा 18 सितंबर बुधवार से

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कम्युनिटी हॉल मैं 18 सितंबर बुधवार से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ।कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक  कथावाचक श्री शिवम बापूजी, नेवरी, देवास के मुखारविंद से की जाएगी।

कथा के आयोजक किरण कुमार शास्त्री ने बताया कि कथा समस्त शास्त्री और वैष्णव परिवार पीथमपुर द्वारा आयोजित की जा रही है।

श्री शास्त्री ने बताया कि परम पूज्य दादा - दादी श्री मनोहर दास - श्री श्रीमती लक्ष्मी देवी एवं पूज्य पिताजी श्री गिरीश चन्द्र शास्त्री की स्मृति में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है l

पूर्वजों की याद में संगीतमय भागवत कथा 18 सितंबर बुधवार से

18 सितंबर, बुधवार को राम रामेश्वर मंदिर, छत्रछाया कॉलोनी से सुबह 9:30 बजे कलश यात्रा निकलेगी जो मुख्य मार्ग से कम्युनिटी हाल, हाऊसिंग कॉलोनी, पीथमपुर पहुंचेगी! 

स्वच्छ पीथमपुर - स्वस्थ पीथमपुर, जल संरक्षण, पर्यावरण चेतना ,विश्व शांति, देश उन्नति की कामना का संदेश कथा के माध्यम से दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post