श्री गणेश का 10 दिवसीय उत्सव का समापन धूमधाम से किया | Shri ganesh ka 10 divasiy utsav ka samapan dhoom dhaam se kiya

श्री गणेश का 10 दिवसीय उत्सव का समापन धूमधाम से किया


ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - ज्योतिर्लिंग भगवान ओकारेश्वर शिव की नगरी मैं श्री गणेश का 10 दिवसीय उत्सव का समापन धूमधाम से किया गया जेपी चौक ओंकार गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें ढोल धमाके के साथ नगर भ्रमण कराया गया नगर के सार्थक जोशी तथा नमामि (मिस्टी) दुबे को शंकर पार्वती बनाया गया जो आकर्षण का केंद्र रही बग्गी में बैठाकर नगर भ्रमण कराया भगवान गणेश जी की झांकी भी बनाई गई देर रात गणेश जी का विसर्जन प्रार्थना एवं पूजन के साथ किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post