यातायात के नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने की कार्रवाई
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - दिनांक 19 अगस्त 2019 धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जिले में चलाए जा रहे हैं जीरो टॉलरेंस के तहत पुलिस थाना सेक्टर वन के थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार एवं यातायात प्रभारी मनोहर सिंह चौहान (सिंघम) द्वारा ओवर स्पीड में चलाए जा रहे वाहनों 'एवं शराब पीकर चलाए जाने वाले तथा बगैर हेलमेट, वाहन चलाते मोबाइल पर बात करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट में दिए गए प्रावधानों के अनुसार चालानी कार्यवाही की गई ! चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई इस दौरान बड़े वाहन, दोपहिया वाहन के चालकों के विरुद्ध ओवर स्पीड एवं मोबाइल पर बात करने की धाराओं में कार्यवाही की गई।
Tags
dhar-nimad