बिजली का बिल अधिक आने से जनता ने बिजली ऑफिस को घेरा | bijli ka bill adhik aane se janta ne bijli office ko ghera

बिजली का बिल अधिक आने से जनता ने बिजली ऑफिस को घेरा

बिजली का बिल अधिक आने से जनता ने बिजली ऑफिस को घेरा

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - नगर के लोगों ने ग्रामीण किसानों ने बिजली का बिल अधिक आने से लोगों में जन आक्रोश देखने को मिला जहां पर आम आदमी के ऊपर हजारों रुपए का किसी का 15000 किसी का 10000 किसी के 25000 किसी के 8000 आम लोगों के ऊपर बिजली के बिल दिए गए हैं जहां पर आम आदमी की आमदनी से अधिक बिल आने पर जनता का गुस्सा देखा गया मौके पर पहुंचे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल जी बरनाला और किसान संघ के अध्यक्ष आशिक खान जी जिन्होंने अधिक बिल आने पर जनता की बात सुनी  अधिकारी श्री राम अग्रवाल जी डी से चर्चा की जहां बिल मीटर का सुधार कर संशोधन करने की बात कही है जनता ने कहा कि हमारा बिल हर महा 1500 से 2000 आता रहा परंतु इस बार 20 से 25000 का बिल आया है समझ के बाहर है गंधवानी नगर में हर जगह पर हर चौराहे पर एक ही चर्चा हो रही है इस महीने का बिल हजारों में आने से नगर के आम लोग नाखून है और बिजली विभाग को चेतावनी दी है कि बिजली के बिलों में सुधार किया जाए।


Post a Comment

Previous Post Next Post