विश्व आदिवासी दिवस पर अंचल में होंगे आयोजन | Vishv Adivasi Divas Pr Anchal Main Honge Ayojan

विश्व आदिवासी दिवस पर अंचल में होंगे आयोजन

विश्व आदिवासी दिवस पर अंचल में होंगे आयोजन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विश्व आदिवसी दिवस आज अंचल में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस आयोजन के लिए जयस व विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने थांदला, मेघनगर व अंचल के विभिन्न स्थानों पर होने वाले आयोजनों को लेकर अपनी तैयारियां एक माह पूर्व से शुरू कर दी थी। आयोजन में ग्रामीणों को बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए कई संगठन के पदाधिकारियों ने सुदूर ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर पीले चावल से न्योता भी दिया है। विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर ग्रामीण युवक-युवतियां भी अपने परंपरागत वेशभूषा में पहुंचेंगे और इस आयोजनों में गौरवान्वित महसूस करेंगे। हालांकि झाबुआ में विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाले आयोजन में मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचेंगे यह नहीं यह संशय बरकरार है क्योंकि वे छिंदवाड़ा में आयोजन में शिरकत करेंगे। लेकिन इस आयोजन में प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह हनी बघेल जरूर पहुंचेंगे और इसके लिए बकायदा उनका दौरा कार्यक्रम भी कलेक्टर-एसपी के पास पहुंच चुका है। आयोजन को परंपरागत मनाने के लिए कांग्रेस व भाजपा के नेताओं ने अपने अपने स्तर पर तैयारियां की है। सूत्रों की मानें तो कई आदिवासी संगठनों ने अपने स्तर पर आयोजन करेंगे जिसमें पहुंचने वाले ग्रामीण लोगों का पुष्पमाला व गुलाल उड़ाकर स्वागत किया जाए। आयोजन में कस्बों में ढोल-मांदल, बैंडबाजों की धुन पर रैली निकाली जाएगी, जिसे लेकर युवाओं में उमंग का माहौल है तो विश्व आदिवासी दिवस को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post