किसान के कोठे से हुए मवेशी चोरी | Kisaan Ke Kothe Se Hue Maveshi Chori

किसान के कोठे से हुए मवेशी चोरी


गंधवानी (महेश सिसोदिया) - आपको बता दे कि इनदिनों गंधवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरो के हौसले काफी बुलंद हो चुके है आज चोरो ने गंधवानी थाना परिसर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, थाना परिषर से दूर अवलदा रोड पर रहने वाले किसान कालू पटेल के मवेशी कोठे से अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए, लगभग 5 से 6 मवेशी चोरी होना बताया गया है। जिसके बाद किसान कालू के परिवार के सदस्यों द्वारा गंधवानी थाने को सूचना दी गयी ओर कार्यवाही की गुहार लगाई गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post