सद्भावना दिवस के रूप में राजीव गांधी जी की जयंती मानकर शपथ ग्रहण की
अंजड़ (शकील मंसूरी) - आज नगर परिषद अंजड़ में सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पार्षद व कर्मचारियों के साथ मिलकर सद्भावना दिवस के रूप में राजीव गांधी जी की जयंती मनाकर शपथ ग्रहण करी। इस अवसर पर नगर परिषद में विधायक प्रतिनिधि शिखर चंद पाटनी नगर पालिका अध्यक्ष संतोष शेखर चंद्र पाटनी नगरपालिका उपाध्यक्ष रणछोड़ भाई जिराती ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव भाई धनगर पारसद कार्तिकेय चौहान शरद ठाकुर संजय भाई परमार साधु भाई कांग्रेस के युवा नेता केपी सिंह ठाकुर इलू ठाकुर राकेश भाई पाटीदार नगर पंचायत के सियोमो अमर दास सेनानी संजय भाई अंबाराम भाई दरोगा देवेंद्र भाई महेंद्र भाई बामनिया पार्षद प्रतिनिधि शकील मंसूरी सभी उपस्थित थे।
Tags
badwani