प्राकृतिक सुंदरता का नजारा सर्पीली सड़को पर जाम घाट
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश खरगोन के मण्डलेश्वर - महू मार्ग पर सर्पिले रास्तो के बीच विंध्याचल पर्वत की हसीन वादियों में स्थित जामघाट इन दिनों प्राकृतिक सुंदरता बिखरे हुए हैं। 6-7 किलो मीटर के घाट सेक्शन में बना सर्पिलाकार मार्ग, पर्यटकों के लिये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बने जाम गेट व घाट पर प्रकृति के मनोरम दृश्यों का आनंद लेने के लिये आस पास के क्षेत्रों सहित दूर दूर से लोगो की भीड़ लग रही है। विशेषकर अवकाश के दिन यह का नजारा मेले जैसा नजर आता हैं।
वर्ष 2018 में मंडलेश्वर से महू को जोड़ने वाले 40 किमी लम्बे मार्ग को पहाड़ो के बीच से सर्पिली आकार में बनाया गया है जिससे इसे एडवेंचर टूर का नाम दिया गया है।
हरियाली के आंचल में घाट के शिखर पर माता पार्वती का मंदिर विराजित है वही समीप ही जाम गेट है। गेट पर लगी प्राचीन शिलालेख के अनुसार सन 1847 में इसे होल्कर राजाओं द्वारा बनवाया गया था। इसे मालवा का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है।