टीएल बैठक में कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश
बालाघाट (टोपराम पटले) - प्रत्येक सोमवार को होने वाली बैठक की कड़ी में आज 19 अगस्त को टीएल बैठक का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह, सहायक कलेक्टर श्री अक्ष्य तेम्रावाल, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
खाद्य सामग्री विक्रय करने वालों की नियमित जांच के निर्देश
कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में सबसे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एवं नगर पालिका बालाघाट के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सात दिनों के भीतर नगरीय क्षेत्र बालाघाट में स्थित सभी रेस्टारेंट, होटल, भोजनालय, चाट बेचने वाले ठेलों की जांच करें और देखें कि वे मानक स्तर की खाद्य सामग्री विक्रय कर रहे हैं या नही। जांच के दौरान संदेहजनक खाद्य सामग्री पाये जाने पर उसके नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे। जांच के दौरान सह भी देखें कि खाद्य सामग्री तैयार करने में स्वच्छता का पालन किया जा रहा है नहीं। जहां पर खाद्य सामग्री तैयार की जा रही है वह स्वच्छ स्थान है या नहीं इसकी भी जांच करें। जांच के दौरान सहायक कलेक्टर श्री अक्षय तेम्रावाल एवं डिप्टी कलेक्टर आयुषी जैन को भी साथ रहने कहा गया है। जांच के दौरान पुलिस के जवान भी साथ में रखने कहा गया है।
अमानक, मिलावट वाली एवं दूषित खाद्य सामग्री के विक्रय पर होगी एफआईआर
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि दूध एवं खाने के तेल में सबसे अधिक मिलावट की जाती है। खाद्य सामग्री तैयार कर बेचने वाले मिलावट वाले तेल का उपयोग कर आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करें, तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मिलावट वाली, अमानक एवं दूषित खाद्य सामग्री विक्रय करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि सात दिनों के भीतर बालाघाट नगर के सभी रेस्टारेंट, होटल, भोजनालय, चाट बेचने वाले ठेलों की जांच कर उनके समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि इस तरह की जांच नियमित रूप से चलना चाहिए। यह नहीं चलेगा कि एक बार जांच करके चुप बैठ जायें। जांच के दौरान अमानक, दूषित व मिलावट वाली खाद्य सामग्री पाये जाने पर दोषी व्यक्ति पर भादवि की धारा के अंतर्गत थाने में एफआईआर दर्ज करायें।
डायलिसिस मशीन को शीघ्र चालू करने के निर्देश
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री आर्य ने सिविल सर्जन डॉ आर के मिश्रा से कहा कि वे जिला चिकित्सालय की डायलिसिस मशीन को तत्काल ठीक करायें। यदि मशीन को मोटर बार-बार खराब हो रही है तो उसके स्थान पर नई मोटर लगवायें। जिला चिकित्सालय की डायलिसिस मशीन के बंद रहने के कारण मरीजों को प्रायवेट अस्पताल या बड़े शहरों में जाना पड़े, यह बहुत ही अमानवीय है इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने जिला चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर सुविधायें दिलाने के लिए रोटी बनाने की मशीन एवं अस्पताल के चादर व अन्य कपड़ों को धुलने के लिए लांड्री मशीन शीघ्र लगवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि जिला चिकित्सालय में गायनिक वार्ड से संबंधित बहुत सी शिकायतें आ रही है। गायनिक वार्ड की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने अस्पताल की महिला चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।
सावरीकला स्कूल के प्रधान पाठक एवं जनशिक्षक पर कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर श्री आर्य ने लांजी तहसील के ग्राम सावरीकला के स्कूल में वर्तमान राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, उप राष्ट्रपति, प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम के स्थान पर अब तक पूर्व राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, उप राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री का नाम लिखा होने पर नाराजगी व्यक्त की और जिले के जिस किसी भी स्कूल में ऐसी स्थिति हो उसे सात दिनों के भीतर ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक से कहा कि उनके द्वारा शाला के निरीक्षण के दौरान इस तरह की गलतियों पर अब तक ध्यान क्यों नहीं दिया गया। क्षेत्र के बीआरसी एवं जनशिक्षक के ध्यान में यह गलती क्यों नहीं आई। उन्होंने लांजी के बीआरसी, उस क्षेत्र के जनशिक्षक एवं सावरीकला स्कूल के प्रधानपाठक को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये और कहा कि आवश्यक होने पर जनशिक्षक एवं प्रधान पाठक के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही भी करें।
छात्रावासों में जरूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
बैठक में जिले के हाई स्कूलों एवं हायर सेकेंडरी स्कूला में एलईडी टीव्ही के माध्यम से पढ़ाई की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि बच्चों को पढ़ाई के दौरान जिन विषयों में संदेह हो या समझ नहीं आ रहा हो तो उसके वीडियों तैयार कर हर माह नियमित रूप से दिखायें जायें। इसमें विलंब नहीं होना चाहिए। एलईडी टीव्ही के माध्यम से पढ़ाई के जिन विशेषज्ञ शिक्षकों के वीडियो तैयार किये गये हैं, उन्हें मानदेय का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिये गये। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया गया कि जिले के सभी छात्रावासों में कम्प्यूटर, टीव्ही एवं अन्य बुनियादी सुविधायें सदैव उपलब्ध रहना चाहिए। नगर पालिका बालाघाट के मुख्य नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि वे बालाघाट के एमएलबी स्कूल में बुनियादी व्यवस्था करवायें। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया कि वे उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभागार के नवीनकरण का प्रस्ताव एवं प्राक्कलन तैयार करें।
आंगनवाड़ी केन्द्रों में नाश्ता एवं भोजन एक साथ देने पर कार्यवाही के निर्देश
आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों को पोषण आहार प्रदाय की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री आर्य ने अधिकारियों से कहा कि यह शिकायत मिल रही है कि आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों को भोजन प्रदाय करने वाला समूह नाश्ता एवं भोजन एक साथ प्रदाय करता है। यह किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। नाश्ता एवं भोजन एक साथ देने से योजना का मकसद पूरा नहीं होता है। कोई भी व्यक्ति सुबह का नाश्ता, दोपहर को भोजन एवं रात का भोजन एक साथ नहीं कर सकता है। आंगनवाड़ी के बच्चों को सुबह नाश्ते के समय पर नाश्ता दिया जाये और भोजन के समय पर भोजन दिया जाये। जो समूह ऐसा नहीं करेंगें उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। जिला कार्यक्रम अधिकारी को बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए जिले के 10 और आंगनवाड़ी केन्द्रों का चयन करने कहा गया। पूर्व में चयनित 10 बाल शिक्षा केन्द्रों के लिए 10 एलईडी टीव्ही प्राप्त हो चुके है, इन केन्द्रों के लगभग 500 बच्चों के स्कूल बैग, यूनिफार्म, पानी की बोतल, जूते एवं मोजे की व्यवस्था सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सीएसआर मद से की जा रही है।
सड़कों पर घूमने औी बैठे रहने वाले आवारा पशुओं को गौशाला में पहुंचाने के निर्देश
बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी बालाघाट को निर्देशित किया गया कि वे नगरीय क्षेत्र बालाघाट में घूमने वाले एवं बैठने वाले पशुओं को पकड़ कर पिपरझरी की गौशाला में रखवायें। गौशाला में पहुंचाये गये पशुओं को उनके मालिकों को वापस नहीं करना है, यह मान लिया जायेगा कि उन पशुओं को राजसात कर लिया गया है। सड़कों पर आवारा घूमने वाले और बैठे रहने वाले पशुओं के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका रहती है। पशु मालिकों की लापरवाही के कारण किसी यात्री की जान जोखिम में नहीं डाली जा सकती है।
बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी को प्रोजेक्ट भरोसा के चयनित ग्रामों में किसानों से सतत सम्पर्क रखने एवं उन्हें दी गई सामग्री के उपयोग एवं उससे प्राप्त होने वाले परिणाम पर निगरानी रखने के निर्देश दिये गये। बालाघाट विकासखंड के ग्राम पाथरवाड़ा के ग्राम खोलवा का स्कूल बंद होने की शिकायत पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैहर में बैगा आलंपिक के आयोजन की तैयारी करने के निर्देश दिये गये। शासकीय सेवकों के सातवें वेतनमान के अनुमोदन की कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
Tags
dhar-nimad