कलेक्टर व एसपी ने किया शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण | Collector va SP ne kiya shashkiy utkrasht balak prathmik vidhyalay ka nirikshan

कलेक्टर व एसपी ने किया शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण

कलेक्टर व एसपी ने किया शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा व एसपी विनीत जैन ने पेटलावद तहसील के झकनावदा स्थित उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया साथ ही स्कूली छात्रों से गिनती ,पहाड़ा, देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री, देश के राज्यों की राजधानियों, के बारे में पूछा जिस पर छात्रों द्वारा सही उत्तर दिया गया। इसके साथ ही स्कूल में चल रही नई संगीत क्लासेस, खेलकूद आदि की जानकारी ली। इसके साथ ही सरकारी स्कूल में प्राइवेट जैसी सुविधाओं को देख कर कलेक्टर व एसपी ने स्कूल प्रधानाध्यापक हेमेंद्र जोशी की प्रशंसा की व कहा कि आप को देख कर अन्य स्कूलों को भी इस प्रकार सीख लेना चाहिए हर शासकीय स्कूल यदि इस प्रकार बन जाए तो प्राइवेट स्कूल की आवश्यकता ही नहीं रहेगी। इस अवसर पर पेटलावद एसडीम एम एल मालवीय ,तहसीलदार केशव व पटवारी मलजी डामर उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post