नम आंखों से बीएसएफ जवान को दी विदाई
मंदसौर (सागर बाबा) - मंदसौर जिले के सुवासरा सुवासरा तहसील से लगे हुए गांव गुराडिया प्रताप में छोटे से कस्बे में बीएसएफ के एक जवान राकेश मेहर अपने गांव राखी करने आये थे परंतु अचानक उनकी तबीयत खराब होने के कारण उनको बाहर इलाज के लिये ले गये थे इलाज के दौरान बीएसएफ जवान राकेश मैहर ने अंतिम सांस ली ओर वह दुनिया छोड़कर अपनों से बिछड़कर हमेशा के लिए चले गए बीएसएफ जवान की मौत की खबर सुनते ही पूरे सुवासरा क्षेत्र में गम माहौल हो गया बीएसएफ जवान राकेश मेहर को राजकीय सम्मान के साथ सुवासरा के लोगों ने अंतिम बिदाई दी इनकी अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ के साथ राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ मुक्तिधाम लाया गया एवं पूरे तिरंगे मे लिफ्टे जवान को राजकीय सम्मान पूर्वक उनका विदाई देकर दाह संस्कार किया गया जिसमें गांव के ही नहीं सुवासरा क्षेत्र के कई लोगो ने बीएसएफ जवान की अंतिम यात्रा में रहकर नम आंखों के साथ विदाई दी।