जी आर पी पुलिस ने पकड़ा डोडाचुरा
शामगढ/मंदसौर (सागर बाबा) - मंदसौर जिले के शामगढ में रेलवे जी आर पी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग कि जा रही थी रात्री में रेल्वे प्लेटफार्म पर से दो लोगो को रेल्वे जी आर पी पुलिस द्वारा ट्रेन नम्बर 19023 जनता एक्सप्रेस के समय चेकिंग करते हुवे एक बेग मे 9 किलो 600 ग्राम अवेध मादक पदार्थ ले जा रहें दो लोगो को पकडा ये लोग अवेध डोडाचुरा लेकर दिल्ली की और जा रहे थे पुछताछ में दोनों ने अपना नाम देवेन्द्र पटेल निवासी नेमावर जिला देवास एंव संतोष जाट निवासी काकरिया ग्राम देवास बताया दोनो ही आरोपी मध्य प्रदेश के देवास के रहने वाले है रेल्वे जी आर पी शामगढ ने अपराध क्र. 42/19 धारा 8/15 एन डी पी एस एक्ट के तहत दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है कि ये माल कहा से लाया ओर किसको देने जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इंदौर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान के तहत हमारे द्वारा चेकिंग की जा रही है चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर नजर आए तो उनके पास एक बैग था बैग में देखा तो 9 किलो अवैध डोडा चूरा ले कर यह दिल्ली की ओर जा रहे थे इन को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ की जा रही है।