मेघनगर स्टेशन पर यात्री के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, रहा सकुशल
यात्री ट्रेन में बैठने के लिए जैसे ही पटरी पार करने लगा तभी सामने से अचानक दूसरी ट्रेन आ गई थी
झाबुआ/मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत आज फिर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चरितार्थ हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मेघनगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक एक पर एक यात्री की जान आश्चर्यजनक तरीके से बच गई।
दाहोद से रतलाम की ओर जाने वाली मेमू ट्रेन में बैठने के लिए पटरी क्रॉस करते समय अचानक सामने से दूसरी ट्रेन आ जाने पर 55 वर्षीय एक व्यक्ति पटरी पर ही लेट गया।
इस दौरान पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। ट्रेन के गुजरते ही वह सकुशल उठ खड़ा हुआ । इसके बाद आसपास के लोगों ने पास ही खड़ी मेमो ट्रेन में बैठाकर उसे उसके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया।