जितना पानी छोड़ा, उससे दो गुना पहुंचा डैम में, जानें अब क्या होगा
बांध में 625.19 मीटर का जल स्तर
छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - बीते शुक्रवार की रात तामिया, जुन्नारदेव, परासिया क्षेत्र में लगातार बारिश से पेंच नदी में आए पानी से माचागोरा बांध का जल स्तर 625.19 मीटर से अधिक पहुंचा दिया। इसके चलते शनिवार शाम पांच बजे जल संसाधन विभाग को फिर से दो गेट 30-30 सेमी स्तर पर खोलने पड़े। डैम के निचले क्षेत्र में 100 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी प्रति सेकंड छोड़ा गया।
विभागीय जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले शुक्रवार को बांध में पानी 625.10 मीटर पहुंचने पर उसे पांच सेमी तक खाली कराया गया था क्योंकि 15 अगस्त तक जल संसाधन विभाग का लक्ष्य 625 मीटर तक जलभराव का था। दो गेट खोलने के बाद फिर एक को बंद कर दिया गया था। शुक्रवार की रात बारिश के चलते पेंच नदी में फ्लो बना रहा। जितना पानी छोड़ा नहीं जा सका, उससे दोगुना पानी बांध में जमा हो गया। शनिवार शाम पांच बजे 625.19 मीटर का लेवल आने पर कर्मचारियों को दो गेट खोलने पड़े।
Tags
chhindwada