भड़के भाजपा पार्षद कहा चेहरा देखकर किया जा रहा विकास bhadke bhajpa parshad kha chehra dekh kr kiya ja rha vikas

भड़के भाजपा पार्षद कहा चेहरा देखकर किया जा रहा विकास


छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - छिन्दवाडा जिला की सौसंर नगर पालिका के भाजपा पार्षद आज कार्यालय में पहुंचकर सीएमओ ऑफिस के सामने बैठ गए और सीएमओ एवं नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि भाजपा पार्षदों के वार्ड में विकास कार्य नहीं किए जा रहे हैं, यहां पर सिर्फ कांग्रेश पार्षद के वार्डो में विकास किया जा रहा है, कई बार सीएमओ को शिकायत भी की गई है सौसर विधायक कांग्रेसी होने के कारण भी यहां अध्यक्ष दबाव में है, और भाजपा पार्षद के वार्डों में विकास नहीं कर रहे हैं, अगर विकास नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन भी किया जा सकता है

Post a Comment

Previous Post Next Post