JCB के सहारे लोगो को नाला पार कराया / JCB ke sahare logo ko nala par karaya

JCB के सहारे लोगो को नाला पार कराया


शामगढ़/मंदसौर (सागर बाबा) - जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं नदी नाले भयंकर भारी उफान पर चल रहे हैं रात को हुई मूसलाधार भरी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं दूसरी ओर पानी में बह जाने की घटनाएं भी सुनने को मिल रही है एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील गांधी सागर बांध का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है

गांव सालरिया में नदी नाले उफान होने के कारण चार लोग गाय भैंस चराने गए थे जिसमें खाल उफान पर आने के कारण निकलने में काफी मुश्किल इसलिए आनन-फानन में जेसीबी बुलाई गई जिससे उनको (रिसीव) रेस्क्यू  किया गया  एक भैंस का बछड़ा नाले में तेज बहाव के साथ बह  गया   
चारों लोगों को रेस्क्यू किया गया

ज्ञात रहे कि अभी कुछ दिन पूर्व बकरी चराने गए  सालरिया गांव   का 7 वर्ष का बच्चा  नाले के तेज बहाव में बह गए थे  जो  बाद में मृत अवस्था में 2 किलोमीटर दूर मिला था।

Post a Comment

Previous Post Next Post