नदी उफान पर होने से राणापुर पेट्रोल मार्ग बंद आमजन को हो रही परेशानी

नदी उफान पर होने से राणापुर पेट्रोल मार्ग बंद आमजन को हो रही परेशानी

नदी उफान पर होने से राणापुर पेट्रोल मार्ग बंद आमजन को हो रही परेशानी

झाबुआ/पिटोल (अली असगर बोहरा) - रात भर से सतत सगन वर्षा होने के कारण पिटोल राणापुर मार्ग बंद हो जाने से ग्रामीणों को पिटोल व राणापुर आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस मार्ग से जुड़े सभी गांवों के लोग दवाइयां हॉस्पिटल एवं रोजमर्रा का व्यापार करने पिटोल आते हैं परंतु मंडी बड़ी के पास बने पुल  के ऊपर से तेज बहाव होने के कारण यह मार्ग कल शाम 5 बजे से अवरुद्ध है जिसमें गरीब 10  से 12 गांव के लोगों का संपर्क पिटोल से टूट गया है जिसमें कालापीपल  नल दी  चोरा डेकल बड़ी डेकल छोटी मलवान आदि गांव है वहीं कौन सी नदी पूर्व होने से मंडली बड़ी मंगली छोटी गांव सर आदि अन्य गांव के लोग 20 किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर कुंदनपुर होकर पिटोल आ रहे हैं इन रास्तों पर नदी और पिटोल चौकी के प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय एवं अनिल मूवेल अपनी ड्यूटी कर रहे हैं उन्होंने बताया कि नदी पर कोई अनहोनी घटना ना हो जाए इसलिए सुबह 5 बजे से भांमची एवं मोद नदी पर निगरानी रख रहे हैं वहीं स्थानीय कोटवार भी ड्यूटी पर लगाए हुए हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post