दो दिनों की बारिश से नाले उफान पर
नाले का पानी खेतो में घुसा फसले हुई प्रभावित
खलघाट (मुकेश जाधव) - लगातार हो रही दो दिनों की बारिश से विधानसभा क्षेत्र धरमपुरी के अंतर्गत ग्राम बगवान्या, ढापला, उमरिया आदि क्षेत्रों में हुई इस ज़ोरदार बारिश से नाले उफान पर आ गए। इस बारिश के पानी ने परसराम जायसवाल गंगा चौहान दुलेसिंह दरबार राजाराम आदि किसानों के खेतों में बारिश का पानी घुस है। जिससे कपास की फसल प्रभावित हुई है। वही ग्राम बगवान्या के युवा कार्यकर्ता गोलू जायसवाल ने बताया कि।इस उफनते नाले में बहते पानी देखते हुए भी सीमेंट से भरा ट्राला ड्राइवर ने नाला पार किया। कुछ देर के लिए तो डर सा था। परंतु जैसे तैसे पुलिया पार की। इस ड्राइवर को स्थानीय लोगो ने रोका भी था परन्तु किसी की एक ना सुनी।
Tags
dhar-nimad