CISF सहित स्कूलों में किया झंडा वंदन | cisf sahit schoolo main kiya jhanda vandan

CISF सहित स्कूलों में किया झंडा वंदन

CISF सहित स्कूलों में किया झंडा वंदन

DIG ने राष्ट्रीय ध्वज को किया सेल्यूट

मिडिल स्कूल ग्राउंड पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बड़वाह (गोविंद शर्मा) - बडवाह में 73 वाॅ स्वतंत्रता दिवस समारोह केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, नगर पालिका परिसर,पुलिस थाना सहित सभी शासकीय प्रतिष्ठानों व मिडिल स्कूल ग्राउंड पर झंडा वन्दन कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया, बड़वाह CISF के डीआईजी श्री हेमराज गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रीय सैल्यूट किया गया। पश्चात भव्य परेड का आयोजन कमाण्डेन्ट श्री अखिलेश कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। 

CISF सहित स्कूलों में किया झंडा वंदन

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी श्री हेमराज गुप्ता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। वही मिडिल स्कूल ग्राउंड पर सम्पन्न हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सहित नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति अनिल राय, कुलदीप सिंह भाटिया, संजय गुप्ता, एसडीएम मिलिंद ढोके, एसडीओपी शेलेन्द्र श्रीवास्तव, टीआई राजेन्द्र बर्मन, सीएमओ अशोक भमोलिया, बीआरसी दशरथ पँवार, CISF के अधिकारी अजय शर्मा, रमिंदर सिह भाटिया, अनिल राय गणेश पटेल, हरभजनसिंह भाटिया आदि वरिष्ठजनों व विद्यार्थियों की उपस्थिति में ज्योतिर्मय मूक बधिर, पात्र गुरुकुल, कन्या माध्यमिक विद्यालय, ॐ माँ नर्मदा मूक बधिर व लिटिल स्टार एकेडमी नव्या स्कूल के बच्चों व CISF के जवानों द्वारा रास्ट्रीय गीतो पर आधारित देश भक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।

CISF सहित स्कूलों में किया झंडा वंदन

Post a Comment

Previous Post Next Post