भक्ति मय माहोल मे सम्पन्न हुआ श्रावणी हरयाली अमावस्या महोत्सव

भक्ति मय माहोल मे सम्पन्न हुआ श्रावणी हरयाली अमावस्या महोत्सव

30 हजार रुपये मे भक्त ने की हवन की मुख्य घी की आहुति अपने नाम

11 हजार रुपये लगी माताजी की आरती की बोली

भक्ति मय माहोल मे सम्पन्न हुआ श्रावणी हरयाली अमावस्या महोत्सव

गरोठ/भानपुरा (सत्यनारायण बैरागी) - क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम, आस्था के केंद्र श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर मे परम्परा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी भक्ति मय माहोल मे हजारों भक्तो की गरिमामय उपस्थिति मे दो दिवसीय श्रावणी हरयाली अमावस्या महोत्सव भक्तो के सहयोग से सम्पन्न हुआ। महोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर कर्मचारी पंडित.ब्रजेश शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर से 24 घण्टे की सप्ताह जी भजन कीर्तन का कार्यक्रम भक्तो द्वारा पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया गया था जो अनवरत महोत्सव समापन तक जारी रहा। बुधवार रात्रि को मंदिर पुजारी श्री घनश्याम नाथ द्वारा माँ का आकर्षक चोला चढ़ाया गया। 24 घण्टे के इस आयोजन मे माताजी की कुल सात आरती मंदिर पुजारी श्री लक्ष्मी नाथ योगी एवं सहयोगी श्री आत्माराम योगी तो सप्ताह स्थापना माताजी की आरती वैष्णव श्री घनश्याम दास बैरागी द्वारा सम्पन्न की गई।

दर्शन व्यवस्था वर्ष मे एक बार रात्रि के समय इस पर्व पर सुचारू रूप से जारी रही।रात्रि के समय क्षेत्रीय एवं राजस्थान प्रदेश के ख्याति प्राप्त भजन गायकों एवं नृतकों ने अपनी श्रेष्ठ कला प्रदर्शन की मनमोहक प्रस्तुति पेश की। इस अवसर पर भानपुरा किन्नर सम्राट शकीला भुवाजी ने भी शिरकत की मनमोहक भजनों की प्रस्तुति प्रदान करी।रामपुरा जिला नीमच से पधारे नर्तक श्री दिनेश ने भी अपनी नाच कला से सबका मन मोह लिया।बुधवार को भक्तो सहयोग से वितरण की जाने वाली 5 क्विंटल शक्कर से निर्मित बेसन बूंदी(नुक्ती)महा प्रसादी को स्थानीय हलवाइयों की टीम द्वारा निर्मित किया गया।

भक्ति मय माहोल मे सम्पन्न हुआ श्रावणी हरयाली अमावस्या महोत्सव

हरयाली अमावस्या गुरुवार को मंदिर परिसर मे प्रातः 10 बजे से धार्मिक कार्यो की सार्वजनिक बोली लगाई गई जिसमें मातारानी की महाआरती की उच्च बोली मंदिर मुख्य पुजारी श्री केसर नाथ योगी 11001 रुपये,हवन जिसमे मुख्य आहुति घी की उच्च बोली श्री भगवान नाथ योगी "सरदार जी" 30001 रुपये.चार शाकल्य श्री अनिल पोरवाल 2551रु.श्री भगत राम मीणा 1101रु.श्री शांति लाल चोधरी 1001 रुपये, श्री दिलीप चोधरी 1201रु.माताजी मुख्यमुख माल्यार्पण श्री सागर पाटीदार"परोनिया" 1101रु. अन्यमुख माताजी माल्यार्पण श्री देवेंद्र पाटीदार 501 रु.श्री दिनेश नाथ 501 रु.श्री किशन नाथ योगी 601रु. श्री गोपाल सिंह 501रु..माताजी चवर ढोने की उच्च बोली श्री बंशी लाल चोहान 701रु. गुरु गोरक्षनाथ जी आरती की उच्च बोली श्री 3501 रु.श्री कारूलाल योगी, एवं माल्यार्पण श्री दिनेश नाथ 4001 रुपये सप्ताह जी समापन आरती उच्चतम बोली श्री गोपाल नाथ योगी 1501 एवं प्रभु श्री लक्ष्मी नाथ जी को माल्यार्पण 251 रुपये गुप्त सज्जन द्वारा लगाई  गई।

मंदिर पर आने वाले भक्तो की सम्पूर्ण व्यवस्था का तहसीलदार भानपुरा श्री राकेश यादव ने ग्राम पटवारी श्री जगदीश बामनिया के साथ निरीक्षण किया। समस्त उच्च बोलीदारो द्वारा इस पुनीत पावन पर्व के दिन समस्त  धार्मिक कार्यो को संपादित करने के उपरांत भक्तो के सहयोग से महाप्रसादी वितरण के साथ इस वर्ष का महोत्सव सम्पन्न हुआ।

महोत्सव को सफल बनाने मे ग्राम पंचायत सरपंच श्री किशोर पाटीदार, ग्राम पंचायत रोजगार सहायक श्री दिनेश रावत पंचायत सचिव श्री एस. एन. मीना,श्री कारूलाल पाटिदार, ग्राम पटेल श्री देवीलाल मीणा, श्री गोवर्धन नाथ योगी, श्री गोवर्धन पाटीदार,  श्री वजे सिंह, श्री अनिल पोरवाल, , श्री मोती लाल मीणा,श्री उदयराम मीणा,श्री प्रहलाद विश्वकर्मा, श्री राजू पाटीदार, श्री रमेश सेठिया, श्री दसरथ सोनी, डॉ. जहीर शेख, श्री सलीम मंसूरी, श्री पुरालाल शर्मा, श्री उदयराम मीना, श्री मुकेश पाटीदार, श्री महेंद्र सिंह, श्री खुमान सिंह, श्री  परमानंद शर्मा, मंदिर पुजारी , श्री पप्पू नाथ योगी, श्री पुरानाथ योगी, श्री अमर नाथ योगी,कंवर नाथ योगी, श्री पंडित दिनेश शर्मा, श्री पं.राम शर्मा, श्री पं.विष्णु शर्मा, श्री देवीलाल टेलर, श्री दिनेश चौहान, श्री पंकज चोधरी, श्री बाल मुकुंद मीणा, श्री सागर पाटीदार,  श्री उदयराम गुजर,श्री राम चन्द्र टेलर,श्री देवराज योगी, श्री गोविन्द योगी, श्री दीपक योगी, एवं मंदिर के समस्त कर्मचारीयो का सराहनीय सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News